Saturday, November 28, 2020

विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज, 250 वनडे क्लब में हुए शामिल November 28, 2020 at 06:05PM

सिडनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज कर ली। रविवार को सिडनी में मैदान पर उतरते ही कोहली भारत के लिए 250 वनडे () खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। कोहली से पहले सात भारतीय खिलाड़ियों ने 250+ वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। कोहली 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाई है। सचिन तेंडुलकर (463) के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। महेंद्र सिंह धोनी (347) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं राहुल द्रविड़ (340) वनडे इंटरनैशनल के साथ तीसरे नंबर पर हैं। देखें- कोहली की बात करें तो अभी तक उनके नाम 11888 रन हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 59.14 का है। कोहली के नाम 43 शतक हैं और वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी (49) के बाद वह दूसरे पायदान पर हैं। रविवार को सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 66 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 6 विकेट पर 374 रन का विशाल स्कोर बनाया था, इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई थी।
खिलाड़ी मैच
सचिन तेंडुलकर 463
महेंद्र सिंह धोनी 347
राहुल द्रविड़ 340
मोहम्मद अजहरुद्दीन 334
सौरभ गांगुली 308
युवराज सिंह 301
अनिल कुंबले 269
विराट कोहली 250*
कोहली पिछले मैच में 21 रन बनाकर आउट हुए थे। भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है तो आज जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में उसे अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

No comments:

Post a Comment