Saturday, November 14, 2020

PLS 2020: सुपर ओवर में कराची ने मुल्तान को हराया, कटाया फाइनल का टिकट November 14, 2020 at 07:36AM

कराचीमार्च के बाद वापसी वापसी कर रहे पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL) के क्वॉलिफायर मुकाबले में ने को सुपर ओवर में हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया। निर्धारित ओवरों में दोनों टीमों ने 141 का स्कोर किया था, जिससे मैच टाइ हो गया और इसका फैसला सुपर ओवर में हुआ। बता दें टूर्नमेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 17 मार्च को खेले गए थे। उसके बाद के मैच कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो सके थे। सुपर ओवर में कराची ने सोहैल तनवीर के ओवर में रदरफोर्ड के चौके और छक्के की मदद से 2 विकेट पर 13 रन बनाए। जवाब में मुल्तान मोहम्मद आमिर के ओवर में 8 रन ही बना सकी। रवि बोपारा और रॉसोऊ कोई भी बाउंड्री नहीं लगा सके और मुल्तान को मैच गंवाना पड़ा। बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला किया। मुल्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे तीसरे ही ओवर में मकसूद ने एडम लिथ (9) को चलता कर दिया, जबकि कप्तान शान मसूद को 3 रन पर रन आउट हो गए। रॉसोऊ (5) भी कुछ खास नहीं कर सके और देखते-देखते स्कोर 4 विकेट पर 0 रन हो गया। वह तो रवि बोपारा (40 रन, 31 गेद, 3 चौके और एक छक्का) और आखिरी में सोहैल तनवीर (25) ने तेजी से रन बटोरते हुए 7 विकेट पर 141 रन तक टीम को पहुंचा दिया। जीशान अशरफ ने 21 रन बनाए। मकसूद और इकबाल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में बैटिंग करने उतरी कराची किंग्स को पहला झटका शारजील खान (4) के रूप में लगा। इसके बाद उसके एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर बाबर आजम के बल्ले से रन बरसता रहा। उन्होंने 53 गेंदों में 65 रन बनाते हुए 5 चौके और दो छक्के उड़ाए। मैच कराची के हाथ से निकलता दिख रहा था कि आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद इलियास को चौका लगाते हुए इमाद वसीम ने मैच टाइ करा दिया। मैच का फैसला अब सुपर ओवर में हुआ।

No comments:

Post a Comment