Saturday, November 14, 2020

अगस्ता मास्टर्स में कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बने बेर्नार्ड लैंगर November 14, 2020 at 03:13AM

अगस्ता (अमेरिका)जर्मनी के अगस्ता मास्टर्स में 36 होल कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बन गए हैं। लैंगर ने शुक्रवार को 63 साल 78 दिन की आयु में कट हासिल किया। लैंगर ने साल 2000 में अमेरिका के टॉमी एरॉन द्वारा बनाया गया रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। लैंगर ने टॉमी का रेकॉर्ड 33 दिनों के अंतर से तोड़ा। लैंगर ने ओपनिंग राउंड में 68 का कार्ड खेला और फिर दूसरे राउंड में73 का। इस तरह वह थ्री अंडर स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर रहे। टॉप 50 खिलाड़ियों ने इस टूर्नमेंट के लिए कट हासिल किया। लैंगर ने अपना पहला मेजर 1976 में खेला था। वह 1985 और 1993 में अगस्ता मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं।

No comments:

Post a Comment