Saturday, November 14, 2020

आईपीएल-2021 के लिए मुंबई इंडियंस का क्या है प्लान, महेला जयवर्धने ने दिया जवाब November 14, 2020 at 05:27AM

नई दिल्लीपांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कोच ने कहा है कि चूंकि कोविड महामारी ने चीजें मुश्किल कर दी हैं इसलिए फ्रैंचाइजी आने वाले साल में स्काउटिंग की जगह ट्रेडिंग विंडो पर ध्यान देगी। जयवर्धने ने कहा, 'आम तौर पर हमारे पास कैम्प करने का समय और स्काउटिंग कर नई प्रतिभा खोजने का समय होता है, लेकिन दुर्भाग्यवश इस महामारी के कारण हमारे पास ज्यादा प्लानिंग करने का समय नहीं है। मुझे लगता है कि भारत अभी भी काफी हद तक लॉकडाउन में ही है।' उन्होंने कहा, 'हमें अभी भी नहीं पता कि छोटी नीलामी होगी या बड़ी नीलामी होगी। हम 12 महीनों तक मालिकों और फ्रैंचाइजी के संपर्क में रहते हैं। हमारे पास दो-तीन ट्रेडिंग विंडो हैं इसलिए हम देखेंगे कि हम किस तरह अपनी टीम को तैयार कर सकते हैं क्योंकि आपको हर साल आगे बढ़ना होता है और अलग-अलग विकल्प तलाशने होते हैं।' जयवर्धन ने कहा कि इस बार टूर्नमेंट शुरू होने से पहले उन्होंने खिलाड़ियों से ऑड ईयर्स में जीतने वाली बात को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने कहा, 'कुछ दबाव था कि हम ईवन ईयर्स में नहीं जीत रहे हैं। हम लगातार ऑड ईयर्स में जीत रहे हैं। यह थोड़ी सी चुनौती थी। सीजन की शुरुआत में मैंने इसे खिलाड़ियों के सामने एक चुनौती के तौर पर रखा कि हमें इस बार जीतना है।'

No comments:

Post a Comment