Saturday, October 3, 2020

UAE पहुंचेगा यह खिलाड़ी, राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा और भी दम October 02, 2020 at 09:47PM

दुबई इंग्लैंड के ऑल-राउंडर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के लिए शनिवार रात यूएई पहुंच जाएंगे। वह जाते ही कोविड-19 से जुड़ी प्रक्रियाएं शुरू कर देंगे ताकि जितनी जल्दी हो सके अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ मैदान पर उतर सकें। इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को इस बात की पुष्टि की है कि शुरुआती कुछ मैच मिस करने के बाद स्टोक्स टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। स्टोक्स अपने पिता की खराब सेहत के चलते काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। सूत्र ने कहा, 'वह आज रात को आ रहे हैं और फौरन कोविड-19 से जुड़ी प्रक्रियाओं से गुजरेंगे। इसके बाद वह बाकी टीम के साथ जुड़ सकेंगे।' यूके के बबल से यूएई पहुंचे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को 36 घंटे क्वॉरनटीन में गुजारने पड़े थे वहीं सामान्य नियम छह दिन का है। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों के वायरस के कई टेस्ट भी किए जाते हैं। स्ट्रोक्स के आने से रॉयल्स की टीम को बहुत फायदा होगा। वह गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने मिडल ऑर्डर में स्टोक्स की कमी खली है। अब टीम पहले से ज्यादा संतुलित हो जाएगी। रॉबिन उथप्पा और रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। वे दोनों स्टोक्स की कमी को पूरा नहीं कर सके हैं। दरअसल, स्टोक्स की ऑलराउंड क्षमता कप्तान स्टीव स्मिथ के विकल्पों को बढ़ा देती है।

No comments:

Post a Comment