Saturday, October 3, 2020

IPL: बैंगलोर vs राजस्थान @ अबु धाबी, LIVE स्कोर-अपडेट्स October 03, 2020 at 12:29AM

अबु धाबी के 13वें सीजन का पहला डे-मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चहल ने उथप्पा को भेजा पविलियन, राजस्थान का चौथा विकेट गिरा रॉबिन उथप्पा (17) को युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया और इसुरु उदाना के हाथों कैच करा दिया। उथप्पा ने 22 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 17 रन बनाए। राजस्थान का चौथा विकेट 70 के स्कोर पर गिरा। 10 ओवर बाद राजस्थान 70/3राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं। फिलहाल रॉबिन उथप्पा (17*) और महिपाल लोमरोर (22*) क्रीज पर हैं। रॉयल्स की फिफ्टी 8 ओवर में पूरी राजस्थान रॉयल्स की फिफ्टी 8 ओवर में पूरी, रॉबिन उथप्पा और (13*) और महिपाल लोमरोर (6*) क्रीज पर। पावरप्ले के बाद राजस्थान 38/3राजस्थान टीम ने 6 ओवर के पावरप्ले में 38 रन बनाए लेकिन उसके 3 विकेट गिर गए। फिलहाल रॉबिन उथप्पा (5*) और महिपाल लोमरोर (2*) क्रीज पर हैं। संजू को चहल ने पहली ही गेंद पर भेजा पविलियनसंजू सैमसन (4) कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें युजवेंद्र चहल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर पविलियन की राह दिखा दी। चहल ने ही उन्हें लपका। राजस्थान का तीसरा विकेट टीम के 31 के स्कोर पर गिरा। सैमसन ने 3 गेंद खेलीं और 1 चौका लगाया। राजस्थान का दूसरा विकेट, बटलर OUT पेसर नवदीप सैनी ने राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (22) को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया। रॉयल्स का दूसरा विकेट चौथे ओवर की पहली गेंद पर 31 के टीम स्कोर पर गिरा। बटलर ने 12 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाया। स्मिथ को उदाना ने भेजा पविलियनराजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर इसुरु उदाना ने शिकार बनाया और उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। टीम का पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिरा। बटलर और स्मिथ ओपनिंग को उतरे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और कप्तान स्टीव स्मिथ ओपनिंग को उतरे। इसुरु उदाना को पहला ओवर, जिसमें 2 चौके पड़े और कुल 9 रन बने। प्लेइंग-XI रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, एडम जंपा और युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम करन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकत और महिपाल लोमरोर टीमों में क्या बदलाव?राजस्थान टीम में एक बदलाव किया गया है और महिपाल लोमरोर को अंकित राजपूत की जगह प्लेइंग- XI में शामिल किया गया है। बैंगलोर टीम में कोई बदलाव नहीं है। मौसम डालेगा असर?अबु धाबी में मौसम बड़ा अंतर डाल सकता है क्योंकि मैच दोपहर में खेला जा रहा है और तब वहां काफी गर्मी होती है। हालांकि दिन का मैच होने के कारण ओस की कोई भूमिका नहीं होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर भी सभी की नजरें होंगी जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम राजस्थान ने आईपीएल में शानदार आगाज किया और अपने शुरुआती दोनों मैच जीते, पिछले मैच में उसे कोलकाता ने हराया जो सत्र की उसकी पहली हार थी।

No comments:

Post a Comment