Saturday, October 3, 2020

हैमिल्टन 2026 कॉमनवेल्थ खेलों की प्रस्तावित सूची में शूटिंग को जगह नहीं October 03, 2020 at 12:25AM

हैमिल्टन कॉमनवेल्थ खेलों 2026 की मेजबानी की दौड़ में आगे चले रहे हैमिलटन शहर की बोली समिति ने निशानेबाजी (शूटिंग) को खेलों की प्रस्तावित सूची से बाहर रखा है। इससे पहले बर्मिंगम 2022 खेलों से भी निशानेबाजी को बाहर रखा गया था। लेकिन भारत के दबाव के कारण इसे इसमें शामिल किया गया, जिसका आयोजन बर्मिंगम की जगह चंडीगढ़ में होगा। निशानेबाजी 1970 को छोड़कर 1966 से हर बार इन खेलों का हिस्सा रहा है। हैमिल्टन 2026 खेलों की बोली समिति के अध्यक्ष लू फ्राप्पोर्टी ने एक ऑनलाइन सम्मेलन में पुष्टि की कि निशानेबाजी इसके प्रस्ताव का हिस्सा नहीं है। 'इनसाइड द गेम.कॉम' के मुताबिक उन्होंने कहा, 'फिलहाल मुझे नहीं लगता कि निशानेबाजी इन खेलों का हिस्सा है।' भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने भी इन खेलों के 2026 या 2030 सत्र की मेजबानी करने में रुचि व्यक्त की थी।

No comments:

Post a Comment