Saturday, October 3, 2020

IPL 2020 RCB vs RR: इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें October 02, 2020 at 08:19PM

एक से बढ़कर बल्लेबाज। कप्तानी भी दमदार। आईपीएल में आज के दिन की पहली भिड़ंत है रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच। देखते हैं कि इस मुकाबले में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी खास नजरें।

दुनिया के दो बेहतरीन बल्लेबाज। एक से बढ़कर रेकॉर्ड। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ और कोहली के बीच आंकड़े भी टक्कर के हैं। आईपीएल में आज इन दोनों टीमों का मुकाबला होगा। एक ओर राजस्थान रॉयल्स तो उनके सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।


IPL 2020 RCB vs RR: इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें

एक से बढ़कर बल्लेबाज। कप्तानी भी दमदार। आईपीएल में आज के दिन की पहली भिड़ंत है रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच। देखते हैं कि इस मुकाबले में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी खास नजरें।



आरोन फिंच
आरोन फिंच

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में फिंच ने ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दी थी। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान फिंच से टीम को एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीदें होंगी। अगर वह टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बनाते हैं तो विराट कोहली और एबी डि विलियर्स के लिए मजबूत आधार मिल सकता है। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



एबी डि विलियर्स
एबी डि विलियर्स

एबी डि विलियर्स अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह एक अच्छा संकेत है। बैंगलोर की टीम ने अभी तक दो हाफ सेंचुरी बनाई हैं। किंग्स इलेवन के खिलाफ अपनी 28 रन की पारी में भी उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने नाबाद 54 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी ने ही बैंगलोर की टीम को 200 रन के स्कोर के पार पहुंचाने में मदद की थी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली के लिए यह आईपीएल अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। बैंगलोर के कप्तान का बल्ला तीन मैचों में शांत ही नजर आया है। हालांकि उनकी टीम ठीक-ठाक स्थिति में है लेकिन टीम के लिए कोहली का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। कोहली ने हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के पास रफ्तार है और साथ ही सटीकता भी। पिछले मैच में जब राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तब भी आर्चर टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे थे। इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी अपना जौहर दिखाया है। आर्चर ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ भी बल्ले से दमदार प्रहार किया था। रॉयल चैलेंजर्स के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, आरोन फिंच और एबी डि विलयर्स के सामने आर्चर मुश्किल चुनौती पेश कर सकते हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



संजू सैमसन
संजू सैमसन

इस युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है। उनके प्रदर्शन की वजह से उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया का दावेदार माना जाने लगा है। सैमसन ने चेन्नै और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाईं। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वह सिर्फ 8 रन ही बना सके। सैमसन चाहेंगे कि वह केकेआर के खिलाफ असफलता को भुलाकर इस मैच में दमदार खेल दिखाएं। राजस्थान की टीम अपनी बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर पर काफी निर्भर है और सैमसन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



No comments:

Post a Comment