Saturday, October 31, 2020

IPL: दिल्ली के बल्लेबाजों में दिखा बुमराह का खौफ, की ऐसी रेकॉर्डतोड़ बोलिंग October 31, 2020 at 01:26AM

दुबई दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में उनका खौफ बल्लेबाजों के बीच देखने को भी मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुंबइकर ने घातक बोलिंग की और एक ही ओवर में दो विकेट झटके और अपना किसी भी एक सीजन में किए गए बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया। मैच की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। दरअसल, इससे पहले 2017 में बुमराह ने 20 विकेट झटके थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। छठी बार डबल विकेट ओवरमैच में दिल्ली के खिलाफ पारी के 12वें ओवर में बुमराह ने पहले मार्कस स्टॉइनिस को आउट किया, फिर ऋषभ पंत को चलता किया। ये उनके 21वें और 22वें विकेट रहे। यही नहीं, इस तरह यह उनका आईपीए में छठा डबल विकेट ओवर रहा, जो रेकॉर्ड है। इसके बाद उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (5) को भी चलता कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कागिसो रबाडा के 23 विकेटों की बराबरी कर ली और संयुक्त रूप से पर्पल कैप के हकदार बन गए। किस सीजन में कितने विकेट
  • 23 विकेट: 2020
  • 20 विकेट: 2017
  • 19 विकेट: 2019
  • 17 विकेट: 2018
  • 15 विकेट: 2016
बता दें कि आईपीएल 2020 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। इस मैच में भी रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनकी हैमिस्ट्रिंग की चोट तो ठीक हो गई है, लेकिन एहतियातन उन्हें खिलाकर मुंबई कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। उल्लेखनीय है कि प्लेऑफ के लिए मुबई इंडियंस पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment