Sunday, September 27, 2020

वॉर्नर ने बताया, कोलकाता नाइट राइडर्स से क्यों हारे IPL मैच September 26, 2020 at 11:04PM

अबु धाबीसनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 13वें सीजन में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने IPL-13 के 8वें मैच में 7 विकेट से हरा दिया। कप्तान ने सीजन में लगातार दूसरी हार के बाद अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन की आलोचना की और कहा कि मध्य ओवरों में खराब बल्लेबाजी ने फिर टीम को निराश किया। वॉर्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसके बाद मनीष पांडे (38 गेंद में 51 रन) और ऋद्धिमान साहा (31 गेंद में 30 रन) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मध्य ओवरों में अनुशासित गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके और टीम महज 143 रन का लक्ष्य ही दे पाई। चोटिल विजय शंकर की जगह उतरे बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने धीमी शुरुआत की और रन आउट होने से पहले काफी गेंद गंवाई। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान वॉर्नर ने शनिवार को मिली इस हार के बाद कहा, ‘हम गेंदबाजों पर और दबाव बना सकते थे और मध्य ओवरों में और बाउंड्री जमा सकते थे। मैं डॉट गेंदों के बारे में ज्यादा निराश हूं क्योंकि मध्य के ओवरों में करीब 35 से 36 गेंद डॉट रहीं, जो टी20 क्रिकेट में स्वीकार्य नहीं है। मुझे लगता है कि हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि टीम अच्छा स्कोर बनाने से 20-30 रन से पीछे रह गई। वॉर्नर ने कहा, ‘हम कुछ जोखिम उठाकर शॉट जमा सकते थे। हम बेंच पर बल्लेबाजों को बैठे हुए नहीं देखना चाहते और सिर्फ दो बल्लेबाज 20 ओवर तक बल्लेबाजी करें। मेरे आउट होने के बाद हमने चार-पांच ओवर खेले और 20 रन बनाए।’

No comments:

Post a Comment