Sunday, September 27, 2020

जानें, क्यों बेन स्टोक्स कभी याद नहीं करना चाहते 26 सितंबर का वो दिन September 26, 2020 at 09:54PM

नई दिल्लीदुनिया के धुरंधर ऑलराउंडरों में शुमार इंग्लैंड के और उनके फैंस 26 सितंबर की तारीख को याद नहीं करना चाहेंगे। इसी दिन तीन साल पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इतना ही नहीं, इस मारपीट की घटना के बाद उन्हें इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड तक कर दिया था। बाद में स्टोक्स को अदालत ने बरी कर दिया था और उन्हें फिर से इंग्लिश क्रिकेट टीम में जगह मिली। स्टोक्स खुद इस घटना के बारे में कई बार अफसोस जता चुके हैं। पढ़ें, स्टोक्स हुए थे गिरफ्तारबेन स्टोक्स को ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब के बाहर दो लोगों के साथ एक विवाद में फंसने के बाद गिरफ्तार किया गया था। घटना के दौरान उनकी टीम के साथी एलेक्स हेल्स भी मौजूद थे और दोनों को ईसीबी ने निलंबित कर दिया था। एक वीडियो बाद में सामने आया जिसमें स्टोक्स उन दोनों शख्स के साथ मारपीट करते नजर आए थे। बाद में लगे धोखाधड़ी के आरोपइस घटना के बाद स्टोक्स को एशेज सीरीज में मौका तक नहीं मिला और चार महीने बाद क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया, लेकिन उन्हें इस मामले में दोषी नहीं पाया गया। पढ़ें, क्या था मामला 25 सितंबर को 2017 की रात को ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब के बाहर नशे की हालत में बेन स्टोक्स ने मारपीट की थी। इस घटना के दौरान स्टोक्स ने रेयान हेल और रेयान अली को इतना पीटा कि वे बेहोश हो गए थे। इस मामले में अभियोजन पक्ष के वकील का कहना था कि बेन स्‍टोक्‍स ने क्‍लब में मौजूद गे कपल का मजाक उड़ाया था। इस मामले में कुल तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। वहीं, अदालत के सामने बेन स्‍टोक्‍स का कहना था कि वह गे कपल का मजाक नहीं उड़ा रहे थे, बल्कि उनकी मदद कर रहे थे। घटना के बाद स्टोक्स पर लगी थी पाबंदीमारपीट की घटना के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम से उनको निलंबित कर दिया गया था। निलंबन की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने तब एशेज सीरीज को 4-0 से जीता था। टीम से भी कर दिया गया था बाहरभारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में बेन स्‍टोक्‍स केवल बर्मिंघम टेस्‍ट मैच का हिस्‍सा थे। ट्रायल की तारीख बीच में आने के कारण बेन स्‍टोक्‍स लॉर्ड्स टेस्‍ट का हिस्‍सा नहीं बन पाए। स्टोक्‍स की जगह क्रिस वोक्‍स को टीम में जगह दी गई। तीसरे मैच में भी 13 सदस्‍यीय टीम में स्‍टोक्‍स को ट्रायल के कारण ही जगह नहीं दी गई, जिसका कारण ब्रिस्‍टल नाइट क्‍लब विवाद रहा था।

No comments:

Post a Comment