Tuesday, August 18, 2020

CPL 2020 मैच-1: सुनील नरेन के ऑलराउंड खेल से नाइट राइडर्स ने गयाना को हराकर किया आगाज August 18, 2020 at 05:02PM

त्रिनिदाद कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में ने को चार विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स के लिए हीरो रहे सुनील नरेन। जिन्होंने 28 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 17 ओवर के इस मैच में गयाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 144 रन बनाए जवाब में नाइट राइडर्स ने 2 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया। नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला चुना जो सही साबित होत हुआ नजर आया। पहले ही ओवर में अली खान ने ब्रैंडन किंग को 0 पर आउट कर दिया। इसके बाद स्कोर जब 23 रन था तो चंद्रपॉल हेमराज 3 रन बनाकर आउट हो गए। अमेजन वॉरियर्स को अंतरराष्ट्रीय स्टार शिमरॉन हेटमायर के स्कोर का सहारा रहा जिन्होंने 44 गेंद पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। इसके अलावा न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय स्टार रॉस टेलर ने भी 33 रन की पारी खेली। नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने गेंद से भी कमाल दिखाया और दो विकेट लिए। अली खान, जेडन स्टील्स और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया। नाइट राइडर्स को लिंडल सिमंस और नरेन से सधी शुरुआत थी। 4.1 ओवर में उसे पहला झटका तब लगा जब सिमंस को इमरान ताहिर ने नवीन-उल-हक की गेंद पर कैच कर लिया। इसे बाद कॉलिन मुनरो 17 रन बनाकर आउट हो गए। 10.5 ओवर में जब नरेन आउट हुए तो टीम का स्कोर 100 रन था। नरेन ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद ब्रावो ने 27 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। नाइट राइडर्स ने आखिरी में कुछ विकेट खोए लेकिन फिर भी उसने 16.4 ओवर में 147 रन बनाकर मैच जीत लिया।

No comments:

Post a Comment