Tuesday, August 18, 2020

जब महेंद्र सिंह धोनी ने पहली सेंचुरी लगाने के बाद कहा था, 'मैं अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दूंगा' August 18, 2020 at 05:52PM

नई दिल्ली (MS Dhoni) ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास () ले लिया हो लेकिन भारतीय क्रिकेट पर उनका असर बना रहेगा। धोनी ने अपने करियर में काफी मुकाम हासिल किए। साल 2007 में धोनी ने वर्ल्ड टी20 जीता। इसके चार साल बाद उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता और 2013 में उन्होंने चैंपियंस ट्रोफी का खिताब जीता। वह तीनों आईसीसी ट्रोफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। शानदार कप्तान होने के साथ-साथ धोनी क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर भी रहे। अपने करियर की शुरुआत में धमाकेदार अंदाज दिखाया और बड़े-बड़े शॉट्स के साथ बड़ी पारी खेलने की अपनी क्षमता को दिखाया। ऐसी ही एक पारी उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेली थी। इस टेस्ट में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी बनाई थी। इस मैच में धोनी 148 रन बनाकर दानिश कनेरिया की गेंद पर आउट हुए थे। भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, जो उस टीम का हिस्सा थे, ने याद किया कि धोनी ने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में आने के बाद धोनी ने मजाक में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की बात कही थी। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्टस के शो के क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'मुझे अब भी याद है कि धोनी ड्रेसिंग रूम में आया और बोला, 'मैं अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दूंगा- एमएस धोनी, मैंने टेस्ट क्रिकेट में शतक मारा, बस यार। मुझे और कुछ नहीं चाहिए।'' लक्ष्मण ने हम सभी को यह सुनकर झटका लगा और हैरान रह गए लेकिन ऐसे ही थे महेंद्र सिंह धोनी। धोनी के शतक से भले ही भारत वह मैच जीत न सका हो लेकिन उसने मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई। 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले धोनी 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन में यूएई में नजर आएंगे।

No comments:

Post a Comment