Saturday, August 15, 2020

भड़के इंजमाम उल हक, बोले- डरपोक हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज August 15, 2020 at 12:29AM

नई दिल्लीपूर्व पाकिस्तानी क्रिकट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज () ने इंग्लैंड में लगातार दूसरे टेस्ट () मैच में बल्लेबाजों के खराब पदर्शन पर जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने तो यह भी कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज इंग्लैंड में शॉट खेलने से डरते हैं। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट 223 रनों पर ही खो दिए हैं। शॉट खेलने से डर रहे हैं बल्लेबाज इस पारी में अभी तक पाकिस्तान के सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक बना पाए हैं। मोहम्मद रिजवान 60 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि आबिद अली 60 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने खराब प्रदर्शन के पीछे आवश्यकता से आधिक रक्षात्मक बैटिंग को वजह बताया है। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘पाकिस्तानी बल्लेबाज अपने शॉट्स खेलने से डर रहे हैं। अगर आप बल्लेबाजों के आउट होने के तरीकों को देखें तो देखेंगे कि उनका बल्ला पैर से पीछे है।’ ऐसे इंग्लैंड को नहीं हरा पाएगा पाकिस्तान उन्होंने कहा, ‘जब आप गेंद को खेलते हो तो आपका बल्ला पैर से आगे होना चाहिए। आप स्लिप में आउट हो जाते हो, क्योंकि आप रक्षात्मक सोच के साथ खेलते हो।’ इंजमाम ने कहा है कि पाकिस्तान को आक्रामक क्रिकेट खेलनी चाहिए तभी वह इंग्लैंड को हरा सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बल्लेबाजों और टीम प्रबंधन से अपील करता हूं कि वह इंग्लैंड को हराने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलें नहीं तो हम मैच बचाने के लिए बारिश के भरोसे रहेंगे।’ पहले मैच में हार पर भी भड़के थे इंजी उल्लेखनीय है कि मैनचेस्टर टेस्ट में शुरुआती 3 दिनों तक बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तानी टीम 3 विकेट से मुकाबला हार गई थी। इसके साथ ही वह 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पिछड़ गई है। तब भी इंजमाम उल हक ने कप्तान अजहर अली को हार की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि बड़ी जीत दर्ज हो सकती थी, लेकिन खराब कप्तानी ने बेड़ा गर्क कर दिया।

No comments:

Post a Comment