Saturday, August 15, 2020

भारत-इंग्लैंड सीरीज की मेजबानी करना चाहता है श्रीलंका August 14, 2020 at 10:15PM

कोलंबो ने से उपजे हालात के कारण जरूरत पड़ने पर अगले साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज की मेजबानी की इच्छा जताई है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंग्लैंड के अगले साल के पांच टेस्ट के दौरे पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। ‘द आईलैंड’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट इस सीरीज की मेजबानी का इच्छुक है। रिपोर्ट में कहा गया कि श्रीलंका में अगले साल जनवरी में दो टेस्ट खेलने के बाद भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वहीं रूक सकती है। इंग्लैंड को इस साल मार्च में स्थगित की गई सीरीज के लिए श्रीलंका फिर आना है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘इंग्लैंड दो टेस्ट के बाद रुककर भारत के खिलाफ सीरीज पूरी कर सकता है। श्रीलंका क्रिकेट ने इसका सुझाव दिया है।’ कोरोना महामारी के कारण सितंबर में इंग्लैंड टीम का सीमित ओवरों का भारत दौरा भी स्थगित कर दिया गया जबकि संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है। वैसे बीसीसीआई इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई इस प्रस्ताव पर सोच भी नहीं रहा है क्योंकि अभी चार महीने का समय है।’

No comments:

Post a Comment