Monday, May 18, 2020

स्टैंड में पुतलों की जगह सेक्स डॉल्स, बवाल के बाद मांगी माफी May 17, 2020 at 11:30PM

नई दिल्ली एफसी सोल, साउथ कोरिया का एक फुटबॉल क्लब है। इस क्लब ने खाली स्टेडियम में हो रहे एक मैच में सीटें भरने के लिए दर्शकों के स्थान पर मैनिक्यूइन (पुतले) रखे। लेकिन बाद में पता चला कि वे पुतले नहीं बल्कि सेक्स डॉल्स हैं। के-लीग फुटबॉल क्बल ने इसके लिए बाद में माफी भी मांगी। दरअसल, इस हरकत की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही थी। खाली स्टेडियम को भरने के लिए टीम के खिलाड़ियों के आदमकद कटआउट के सामने 10 डॉल्स रखीं थीं। लेकिन फैंस को यह समझने में देर नहीं लगी कि ये पुतले दरअसल, सेक्स डॉल्स की तरह ज्यादा लग रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने यह बात नोटिस की इन डॉल्स के हाथ में बीजे चाएरो लिखे पोस्टर्स हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह डॉल्स के डिजाइन के पीछे की प्रेरणा है। एफसी सोल ने इसके लिए सप्लायर को जिम्मेदार ठहराया है। क्लब की ओर से कहा गया, 'हम फैंस से माफी मांगना चाहेंगे। हमें इसके लिए काफी शर्मिंदा हैं। इस मुश्किल वक्त में हम माहौल को हल्का रखना चाहते थे। हमें इस बारे में गंभीरता से विचार करना होगा कि जो हुआ ऐसा दोबारा न हो।' साउथ कोरिया में फुटबॉल लौट आया है। डिफेंडिंग चैंपियन जॉनबक मोटर्स ने सुवॉन ब्लूविंग्स को 1-0 से हराया था। स्टेडियम में फैंस को जाने की इजाजत नहीं है। 2002 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किए गए कई स्टेडियम्स की क्षमता 40 हजार तक है। दुनियाभर में फुटबॉल नहीं हो रहा है और ऐसे में के-लीग ने अंतरराष्ट्रीय प्रसारण अधिकार 10 से ज्यादा देशों में भेजे हैं। जर्मनी में बुंदसलीगा की शुरुआत भी इसी सप्ताह हुई है।

No comments:

Post a Comment