Monday, May 18, 2020

4.2 करोड़, इस दिग्गज खिलाड़ी के जूतों की लगी कीमत May 17, 2020 at 09:54PM

न्यूयॉर्कमहान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के नैशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीए) मैच के दौरान पहने गए ‘एयर जॉर्डन’ जूते नीलामी में पांच लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपये) में बिके जो बास्केटबॉल जूतों के लिए रेकॉर्ड राशि है। सफेद, काले और लाल रंग के यह जूते माइकल जॉर्डन के लिए 1985 में बनाए गए थे। जॉर्डन ने इन पर ऑटोग्राफ भी दिए हैं। सोथबी नीलामीघर की नीलामी में इन जूतों को बेचा गया। दिग्गज जॉर्डन के इन जूतों ने ‘मून शू’ के रेकॉर्ड को तोड़ा जो नाइकी के शुरुआती जूतों में से एक हैं। पढ़ें, सोथबी की जुलाई 2019 की नीलामी में ‘मून शू’ चार लाख 37 हजार डॉलर में बिके थे। सोथबी ने इस जूते के एक लाख से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था लेकिन नीलामी के दौरान जूते के लिए इससे कहीं अधिक की बोली लगी। एयर जॉर्डन-वन जूते का पहला मॉडल था जिसे नाइकी ने विशेष रूप से माइकल जॉर्डन के लिए तैयार किया था। माइकल जॉर्डन ने ये जूते एनबीए में अपने पहले सत्र में पहने थे। दुनिया के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ियों में माइकल जॉर्डन का नाम गिना जाता है। उन्होंने एनबीए में 15 सीजन खेले और शिकागो बुल्स के साथ 6 चैंपियनशिप जीतीं।

No comments:

Post a Comment