Saturday, May 30, 2020

पूर्व ओलिंपिक में चैंपियन मोरो का निधन, नाम पर है स्टेडियम May 30, 2020 at 07:45PM

लॉस एंजेलिसमेलबर्न ओलिंपिक 1956 में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले फर्राटा धावक का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर इस महान धावक के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस स्कूल ने अपने फुटबॉल स्टेडियम का नाम शहर के इस नायक के नाम पर रखा है। मेलबर्न 1956 में मोरो ने एक ओलिंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर के स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के दिग्गज ऐथलीट जेसी ओवेन्स की बराबरी की थी। बाद में अमेरिका के और जमैका ने उसैन बोल्ट ने भी यह कारनामा किया। उन्हें उस साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मोरो ने 1958 में ऐथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 1960 में कुछ समय के लिए वापसी की थी लेकिन अमेरिका की ओलिंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे।

No comments:

Post a Comment