Sunday, May 31, 2020

US ओपन: चार्टर्ड विमान, कोविड टेस्ट जैसी योजनाएं May 30, 2020 at 08:56PM

न्यूयॉर्क खतरनाक कोरोना वायरस के बावजूद के सही समय पर आयोजन के लिए आयोजक कुछ योजनाओं पर विचार कर रहे हैं। इनमें यूरोप, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व से खिलाड़ियों को चार्टर्ड विमान से न्यूयॉर्क लाना और यात्रा से पहले कोविड-19 टेस्ट भी शामिल है। इनके अलावा हर दिन तापमान नापना, केंद्रीकृत आवास, दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन, कोर्ट पर कम से कम अधिकारी और अभ्यास के दिनों में लॉकर रूम बंद रखने पर भी विचार किया जा रहा है। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) में पेशेवर टेनिस की मुख्य कार्यकारी स्ट्रेसी एलेस्टर ने एपी से कहा, ‘इन पर अभी केवल विचार किया जा रहा है। हमने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।’ पढ़ें, एलेस्टर ने कहा कि यूएसटीए बोर्ड ने अगर यूएस ओपन के आयोजन का फैसला किया तो यह उसके नियत स्थान और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। यूएस ओपन का मुख्य ड्रॉ 31 अगस्त से शुरू होना है। उन्होंने कहा, ‘हम अब भी तय तारीखों में न्यूयॉर्क के बिली जीन किंग नैशनल टेनिस सेंटर में सुरक्षित वातावरण में यूएस ओपन का आयोजन करने पर ध्यान दे रहे हैं। वैकल्पिक स्थान या वैकल्पिक तिथियों पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है।’ एलेस्टर ने कहा कि इसके बार में फैसला जून के मध्य या आखिर में कर लिया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही एटीपी, डब्ल्यूटीए और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के सभी टूर्नमेंट स्थगित हैं। फ्रेंच ओपन मई के बजाय सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है जबकि विंबलडन 1945 के बाद पहली बार रद्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment