Sunday, May 31, 2020

अश्विन ने शेयर किया ऐसा वीडियो, नहीं रुकेगी हंसी May 30, 2020 at 10:41PM

नई दिल्लीभारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने एक बेहद फनी वीडियो शेयर ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। इन बच्चों ने अंपायर रीव्यू सिस्टम (DRS) को बिना मशीन की सहायता से मेजदार तरीके से दिखाया। उन्होंने खुद भी लिखा है- मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं...। वीडियो में बच्चे गली क्रिकेट खेल रहे हैं। फील्डरों और गेंदबाज की अपील पर अंपायर बल्लेबाज को आउट करार दे देता है। तभी बल्लेबाज टी का साइन बनाते हुए डीआरएस ले लेता है। अगर आप सोच रहे हैं कि तकनीक की सहायत से यहां रीव्यू कैसे होगा तो वीडियो देखिए। इसमें खिलाड़ी उसी प्रकिया को स्लो मोशन में करते दिखाई देंगे जैसे पहले हो चुका है। गेंदबाज गेंद को बल्लेबाज के शॉट लगाते वक्त हाथ से स्लो मोशन में गेंद को ले जाता है, बिल्कुल टीवी रीप्ले की तरह। अंतत: डीआरएस का फैसला आता है, जो बल्लेबाज के पक्ष में रहता है। उल्लेखनीय है कि इस तरह के रोचक वीडियो क्रिकेटर अक्सर अपने पर शेयर करते रहते हैं। इससे पहले एक इंटरनैशनल क्रिकेटर से एक युवा बल्लेबाज के लिए सहला मांगी गई थी, जिसमें बोलिंग मशीन की जगह साइकिल का पहिया इस्तेमाल किया गया था। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से तमाम खेल रद्द या फिर स्थगित किए जा चुके हैं। ने (IPL 202) को अनिश्चित का के लिए स्थगित किया है।

No comments:

Post a Comment