Sunday, April 26, 2020

इस बार IPL में धड़ाधड़ चटकाता विकेट: कुलदीप April 25, 2020 at 09:37PM

नई दिल्ली भारतीय स्पिनर () ने कहा कि पिछले साल बहुत अधिक मैचों में खेलने के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 में बुनियादी बातों पर ध्यान नहीं दे पाए थे। लेकिन इस बार उन्हें इस टी20 टूर्नमेंट में सफलता का पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि वह पिछली बार सही योजना नहीं बना पाए, जिससे उन्हें अच्छा सबक मिला। यह चाइनामैन गेंदबाज में सफलता के प्रति आश्वस्त था लेकिन कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण इस टूर्नमेंट का आयोजन अधर में लटका है। कुलदीप ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की वेबसाइट से कहा, 'मैं आईपीएल 2020 के लिए पूरी तरह से तैयार था। मैंने इसके लिए अच्छी योजना बना रखी थीं। मैं इस आईपीएल में सफलता के प्रति 100 प्रतिशत आश्वस्त था।' अपने पिछले सत्र के बारे में इस चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, 'जब मैं आईपीएल में उतरा तो मैंने बहुत अभ्यास नहीं किया था। आईपीएल 2019 का सबसे बड़ा सबक यह रहा कि मैंने सत्र के लिए कोई योजना नहीं बनाई थी।' उन्होंने कहा, 'पिछले साल विशेषकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक क्रिकेट खेली गई। मैं आईपीएल शुरू होने से केवल तीन दिन पहले टीम से जुड़ा था। इसलिए योजना सही तरह से नहीं बनी।' कुलदीप ने हालांकि कहा कि पिछला सत्र उनके लिए बहुत खराब नहीं रहा और उन्होंने भले ही विकेट नहीं लिए लेकिन किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, 'ऐसा भी नहीं है कि पिछला आईपीएल मेरे लिए बुरा रहा। मैंने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन लेग स्पिनर की सफलता उसके द्वारा लिए गए विकेटों पर निर्भर करती है। मैं अधिक विकेट नहीं ले पाया था लेकिन मेरा इकॉनमी रेट अच्छा था।' कुलदीप ने कहा, 'जब आप विकेट नहीं लेते तो आपको आत्मविश्वास थोड़ा डगमगा जाता है। इसके अलावा एक मैच में मैंने काफी रन लुटा दिए, जिससे मेरा आत्मविश्वास गिर गया।' उन्होंने केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कोच वसीम अकरम (Wasim Akram) की भी जमकर प्रशंसा की, जिनसे वह अपने शुरुआती दिनों में काफी प्रभावित थे। कुलदीप ने कहा, 'गौती भाई (गंभीर) का केकेआर के शुरूआती दिनों में मुझ पर काफी ज्यादा प्रभाव था। वह हमेशा मुझसे काफी बात करते थे। केकेआर के समय में ही नहीं बल्कि इसके बाद भी पिछले दो वर्षों में ऐसा जारी रहा है।'

No comments:

Post a Comment