Thursday, April 30, 2020

ICC टूर्नमेंट में MI की तरह खेले टीम इंडिया: रोहित April 30, 2020 at 08:33PM

नई दिल्ली पिछले कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा रहा है। लगभग हर टूर्नमेंट में टीम को फेवरिट माना जाता है। प्रारूप कोई भी हो भारतीय टीम एक मजबूत दावेदार के रूप में देखी जाती है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम टेस्ट में दुनिया में पहले पायदान पर है और वनडे इंटरनैशनल में दूसरे नंबर पर। वहीं अगर टी20 प्रारूप की बात करें तो भारतीय टीम का रैंक चौथा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक के बावजूद एक चीज भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों को अकसर खटकती है वह है में उसका शानदार प्रदर्शन। भारतीय टीम ने साल 2013 से कोई आईसीसी ट्रोफी नहीं जीती है। टीम 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वहां उसे पाकिस्तान ने हरा दिया था। पिछले साल के वर्ल्ड कप में भी विराट की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलेंड से हार गई थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी आईसीसी टूर्नमेंट में टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंता जता चुके हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज जो 2019 के वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में थे। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम को आईसीसी इवेंट में मुंबई इंडियंस के साथ खेलना चाहिए। मुंबई इंडियंस के फ्रैंचाइजी की कमान रोहित संभालते हैं, आईपीएल में लीग स्टेज में मैच हारती है लेकिन आखिर स्टेज पर जाकर ट्रोफी जीत लेती है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ियों और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए रोहिन ने यह कहा। रोहित ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'हम में लीग स्टेज पर कोई मैच नहीं हारे और आखिर में फाइनल में हारे। पिछले साल वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल से पहले सिर्फ एक मैच हारे और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गए। ठीक ही है हमें न नॉकआउट स्टेज पर मर-मरकर पहुंचना चाहिए।' रोहित ने आगे मजाक में कहा, 'टीम इंडिया को आईसीसी इवेंट्स में मुंबई इंडियंस की तरह खेलना चाहिए। धीरे-धीरे पॉइंट्स टेबल पर ऊपर चढ़ो और आखिर में टूर्नमेंट जीत लो।'

No comments:

Post a Comment