Thursday, April 30, 2020

यादें: जब ऋषि कपूर ने लिए थे टीम इंडिया के मजे April 29, 2020 at 09:53PM

नई दिल्ली बॉलीवुड ऐक्टर का गुरुवार को निधन हो गया। वह 67 साल के थे। ऋषि एक बेहतरीन अदाकार तो थे ही साथ ही अपनी बेबाक और मजेदार राय के लिए भी जाने जाते थे। टि्वटर पर काफी ऐक्टिव थे और उस प्लैटफॉर्म पर वह खुलकर अपनी राय रखते थे। ऐसे ही एक बार उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर भी अपनी राय रखी थी। पिछले साल इंग्लैंड में हुए 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए जब हर ओर यह चर्चा थी विजय शंकर ने शुरुआती 15 में जगह क्यों बनाई या ऋषभ पंत को शामिल क्यों नहीं किया गया (हालांकि शंकर के चोटिल होने के बाद वह टीम में आ गए थे।) ऋषि कपूर ने मजेदार अंदाज में इसका विश्लेषण किया था। कपूर ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी हुई भारतीय टीम का फोटो पोस्ट किया था और कहा था कि ज्यादातर खिलाड़ियों की दाढ़ है। उन्होंने कहा था कि आजकल यह स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। खिलाड़ी इसे रखना चाहते हैं। उन्होंने लिखा था कि टीम मे सिर्फ उन खिलाड़ियों को चुना गया है जिनकी दाढ़ी है। हालांकि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को एक सलाह भी दी थी। उन्होंने कहा था कि संजू सैमसनस बिना दाढ़ी के स्मार्ट लगते हैं। उस समय कुछ लोगों ने कहा था कि यह संजू सैमसन को टीम में नहीं चुने जाने पर निशाना था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'इस पिक्चर को रेफरंस पॉइंट के रूप में न लें लेकिन हमारे ज्यादा क्रिकेटरों की दाढ़ी क्यों है? सभी सैमसन (याद है उसे अपनी शक्ति बालों से मिलती थी) बेशक, वे इस दाढ़ी के बिना भी स्मार्ट लगेंगे। सिर्फ एक बात है।' सैमसन बाइबल का एक पौराणिक चरित्र है जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे अपनी शक्ति अपने बिना कटे बालों से मिलती थी।

No comments:

Post a Comment