Friday, April 10, 2020

पैट कमिंस खाली स्टेडियम में भी खेलने के लिए तैयार, मदन लाल बोले- बगैर दर्शकों के मैच कराने का कोई मतलब नहीं April 09, 2020 at 11:42PM

कोरोनावायरस के बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस खाली स्टेडियम में भी आईपीएल खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस बार आईपीएल की सबसे महंगी बोली 15.50 करोड़ रुपए लगाकर कमिंस को खरीदा है। इससे इतर, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा है कि बगैर दर्शकों आईपीएल कराने का कोई मतलब नहीं है। दरअसल, कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था, लेकिन अब भी टूर्नामेंट के होने पर संशय बरकरार है।

खाली स्टेडियम में आईपीएल कराने के सवाल पर कमिंस ने बीबीसी से कहा, ‘‘बिल्कुल मैं इसके लिए तैयार हूं। हर वह फैसला या चीज जो इस तरह के बड़े टूर्नामेंट्स को सफलतापूर्वक कराए, मैं उसका समर्थन करूंगा। यदि बगैर दर्शकों के भी यह टूर्नामेंट कराया जाता है, तो मुझे कोई शक नहीं है कि यह बहुत शानदार होगा। हां, भारत में खेलने पर हर गेंद पर चौका और छक्का लगने पर काफी शोर उठता है, जो मुझे पसंद है। मैं इस चीज को जरूर मिस करूंगा।’’ हालांकि, उन्होंने लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दी है।

आईपीएल से खिलाड़ी-दर्शक के अलावा कई लोग जुड़े हैं
वहीं, मदन लाल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘आईपीएल एक बड़ा ब्रांड है, लेकिन बोर्ड स्थिति सामान्य होने और कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद ही इस पर कोई फैसला ले सकता है। इस परिस्थित में टूर्नामेंट से पटरी पर नहीं है, इसलिए कोई रिस्क भी नहीं लेना चाहेगा। एक बार कोरोना चला जाए, फिर क्रिकेट पटरी पर आ जाएगा। इसे दुनिया में सभी पसंद करते हैं। खिलाड़ी भी दर्शकों के बीच ही खेलना पसंद करते हैं। खाली स्टेडियम में मैच कराने का कोई मतलब नहीं है। यह सिर्फ खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए ही नहीं बल्कि उन लोगों के लिए भी बेहतर होगा जो इस पूरे टूर्नामेंट से जुड़े हैं। इनमें आयोजनकर्ता, प्रसारण और यात्रा से जुड़े लोग भी शामिल हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment