Sunday, April 5, 2020

पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने बताया, रोहित और स्मिथ को बोलिंग करना सबसे मुश्किल April 05, 2020 at 07:43PM

नई दिल्ली तीन साल पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले 21 वर्षीय अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं। शादाब ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह एक उपयोगी स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर के रूप में खुद को पाकिस्तानी टीम में स्थापित कर चुके हैं। हाल ही में इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर से उनका सबसे मुश्किल बल्लेबाज चुनने के लिए कहा गया था। शादाब ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के का नाम लिया था। रोहित और स्मिथ दोनों ने अपने देश के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को बोलिंग करना किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए मुश्किल है और ऐसे में शादाब द्वारा उनका नाम लिया जाना हैरान नहीं करता। एक यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि स्मिथ के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के कारण बोलिंग करना काफी मुश्किल होता है। इस लेग स्पिनर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां स्पिन गेंदबाजी के लिए मुफीद नहीं होतीं। और ऐसे में स्पिनर्स के लिए वहां बोलिंग करना मुश्किल होता है और जब सामने वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हों तो रास्ता और चुनौतीपूर्ण हो जाता है। शादाब ने स्मिथ के साथ रोहित शर्मा का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैचों का अलग दबाव होता है। इसमें रोमांच भी चरम पर रहता है। और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गलती की बहुत कम गुंजाइश होती और खास तौर पर रोहित शर्मा के खिलाफ। शादाब के मुताबिक जरा सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment