Sunday, April 5, 2020

आर्मी से नहीं थे फिर भी वेंगसरकर को क्यों कहते थे कर्नल April 05, 2020 at 07:15PM

नई दिल्ली दिलीप वेंगसकर का निकनेम कर्नल था। यह नाम उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू पर मिला था। हालांकि खुद वेंगसरकर को यह नाम बहुत ज्यादा पसंद नहीं था। पर, सवाल यह रहा कि आखिर कर्नल नाम उनके साथ जुड़ा कैसे। कहा जाता था कि जब 1975 में ईरानी ट्रोफी में शेष भारत के खिलाफ बॉम्बे की ओर से खेलते हुए उन्होंने जो धाकड़ सेंचुरी बनाई थी उसके बाद ही एक स्थानीय पत्रकार ने उन्हें यह नाम दे दिया था। वेंगसरकर ने नागपुर में बिशन सिंह बेदी और प्रसन्ना की गेंदों पर खूब अच्छी बल्लेबाजी की थी। और नागपुर सीके नायडू का जन्मस्थान था। हालांकि इसके पीछे की कहानी कुछ और है। वेंगसरकर ने खुद बताया था कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज लाला अमरनाथ ने उन्हें यह नाम दिया था। लाला का मानना था कि वेंगसरकर की आक्रामक बल्लेबाजी काफी हद तक सीके नायडू जैसी लगती थी। वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में 6868 रन बनाए और 17 शतक जड़े। उनके नाम लॉर्डस पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में सेंचुरी लगाने का रेकॉर्ड रहा। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज थे।

No comments:

Post a Comment