Tuesday, January 21, 2020

शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में स्वर्ण पदक जीता, अंजुम मौद्गिल को रजत January 20, 2020 at 11:58PM

खेल डेस्क. भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश सिंह ने ऑस्ट्रिया में हुए मेटन कप इंटरनेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अपूर्वी ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 251.4 अंक हासिल किए। 229 अंक के साथ अंजुम मौद्गिल दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 249.7 अंक हासिल किए। इसी स्पर्धा में दीपक कुमार ने 228 अंक हासिल किए। उन्हें कांस्य पदक मिला।

अपूर्वी, दिव्यांश, अंजुम और दीपक चारों टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। अपूर्वी और अंजुम ने शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2018 के दौरान ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। वहीं, दिव्यांश ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। वहीं, दीपक ने दोहा एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर कोटा हासिल किया था। टोक्यो ओलिंपिक गेम्स 24 जुलाई से होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपूर्वी ने शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2018 के दौरान ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। (फाइल)

No comments:

Post a Comment