Tuesday, January 21, 2020

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल दूसरे दौर में, शारापोवा बाहर January 20, 2020 at 11:56PM

मेलबर्नदुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में बोलिविया के हुजो डेलियेन को हराकर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा हारकर बाहर हो गईं। नडाल ने दो घंटे के भीतर यह मुकाबला 6-2, 6-3, 6-0 से जीता। तीन अलग-अलग दशकों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके नडाल की नजरें 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर हैं। इसके साथ ही वह ओपन युग में कम से कम दो बार सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनना भी चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सकारात्मक शुरुआत है। पहले दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज करना अच्छा है।’ अब नडाल का सामना अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस या पुर्तगाल के जोओ साउसा से होगा। फेडरर और गत चैंपियन नोवाक जोकोविच भी दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं। पढ़ें, दूसरी ओर, शारापोवा पहले दौर में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गईं। दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी शारापोवा को क्रोएशिया की 19वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच ने 6-3, 6-4 से हराया। यहां 2008 की चैंपियन रहीं शारापोवा को वाइल्ड कार्ड मिला था। वह प्रतिबंधित दवा के सेवन के आरोप में लगे बैन से लौटने के बाद लगातार फॉर्म और फिटनेस के लिए जूझ रही हैं। पिछले साल कंधे की चोट के कारण वह अधिकांश टूर्नमेंट नहीं खेल सकी थीं। वह लगातार तीन ग्रैंडस्लैम में पहले दौर से बाहर हो चुकी हैं। ब्रिटेन की योहाना कोंता को भी पहले दौर में ट्यूनीशिया की गैर वरीय ओंस जाबेउर ने 6-4, 6-2 से हराया। इटली के 18 वर्षीय जानिक सिनेर ने ऑस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल को 7-6, 6-2, 6-4 से मात दी।

No comments:

Post a Comment