Monday, December 30, 2019

ओह! आउट देते-देते अंपायर ने यूं बदला निर्णय December 29, 2019 at 10:02PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मुकाबले में एक अंपायरी फैसले ने काफी सुर्खियां बटोरीं। अंपायर ने इस मैच के दौरान आउट देने के लिए उंगली उठाई और फिर अपनी नाक खुजाने लगे। ग्रेग डेविडसन ने ब्यू वेबस्टर के खिलाफ राशिद खान की अपील पर उंगली उठाना शुरू किया। स्ट्राइकर्स के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू किया ही था कि बीच में ही अंपायर का मन बदल गया और उन्होंने नाक खुजाना शुरू कर दिया। डेविडसन ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल चैनल7 के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने आउट देना शुरू किया लेकिन मेरे जेहन में दूसरा विचार आया और मैंने बीच में ही अपना फैसला बदलते हुए उसे नॉट आउट करार दिया।' रीप्ले में हालांकि यह साफ हुआ कि अंपायर का नॉट आउट देने का फैसला सही था। और रेनेगेड्स के कोच माइकल क्लिंगर ने भी इस फैसले का समर्थन किया। क्या हुआ था रेनेगेड्स रनों का पीछा कर रही थी। पारी का 17वां ओवर चल रहा था। राशिद की एक गेंद वेस्टर के पैड से टकराई। अंपायर ने बल्लेबाज को आउट देने का विचार किया लेकिन बीच में ही उन्हें ध्यान आया कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले से लग चुकी है तो उन्होंने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया। आउट देते-देते डेविडसन मजाक में अपनी नाक खुजाने लगे।

No comments:

Post a Comment