Sunday, December 15, 2019

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया, लगातार 7वां डे-नाइट टेस्ट जीता December 15, 2019 at 06:22PM

खेल डेस्क. तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। न्यूजीलैंड को चौथी पारी में 468 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए टीम महज 171 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए और वे मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 7वां डे-नाइट टेस्ट जीता।

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्कोर 167/6 से आगे खेलते हुए 217/9 के स्कोर पर पारी घोषित की। मिचेल स्टार्क ने तेज खेलते हुए 21 गेंद पर 23 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 5 विकेट लिए। इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद पूरी टीम 65.3 ओवर में सिमट गई।

दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में
विकेटकीपर-बल्लेबाज वाटलिंग ने सबसे ज्यादा 40 और ग्रैंडहोम ने 33 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने 14 और अनुभवी रॉस टेलर ने 22 रन बनाए। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 तारीख से मेलबर्न में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में हराया।

No comments:

Post a Comment