Tuesday, December 31, 2019

दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराया, भारत ने 2-1 से सीरीज जीती December 30, 2019 at 09:47PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने भारत को तीसरे यूथ वनडे में सोमवार को 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि, टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत लिया। भारत ने द. अफ्रीका को पहले वनडे में 9 और दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराया था। ईस्ट लंदन के बुफैलो पार्क में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में द. अफ्रीका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 193 बनाकर मैच जीत लिया।

टीम इंडिया की ओर से कप्तान प्रियम गर्ग ने 52 और तिलक वर्मा ने 25 रन की पारी खेली। यशस्वी जयसवाल ने 2 विकेट लिए। वहीं, द. अफ्रीका के लिए जोनाथन बिर्ड ने 88 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि अचिले क्लोएटे और फेकू मोलेत्साने ने 2-2 विकेट हासिल किए।

टीम इंडिया 19 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलेगी
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 19 जनवरी को श्रीलंका से होगा। टूर्नामेंट 17 जनवरी से शुरू होगा, जिसका फाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा। मौजूदा चैम्पियन भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से 19 जनवरी को होगा। चार बार की विजेता टीम इंडिया की कमान प्रियम गर्ग को सौंपी गई। विकेटकीपर ध्रुव चंद जुरेल उपकप्तान हैं। अंडर-19 का यह 13वां वर्ल्ड कप होगा।

भारतग्रुप-ए औरपाकिस्तान ग्रुप-सी में

इस बार कुल 16 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। इन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में जबकि पाकिस्तान ग्रुप-सी में है। भारत का दूसरा मुकाबला जापान और तीसरा न्यूजीलैंड से होगा। फरवरी 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। तब टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे। फाइनल में मनजोत कालरा ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की यूथ वनडे सीरीज 2-1 से जीती।

No comments:

Post a Comment