Tuesday, December 31, 2019

इन 3 कैचों के लिए भी याद किया जाएगा साल 2019 December 30, 2019 at 11:18PM

नई दिल्ली फील्डिंग क्रिकेट का एक अहम आयाम है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ ही इस पहलू को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आज के दौर में जहां फिटनेस काफी मायने रखती है, फील्डिंग की अहमियत और बढ़ जाती है। क्रिकेट में यूं ही नहीं कहा जाता- 'पकड़ो कैच, जीतो मैच'। बेन स्टोक्स (वर्ल्ड कप 2019)वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में ऐंडिल फेहलुकवायो ने आदिल रशीद की गेंद पर मिड-विकेट पर बड़ा शॉट लगाया। ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के बाहर छह रन के लिए जा रही है। बेन स्टोक्स ने हवा में बाउंड्री की ओर जमीन के समानांतर छलांग लगाते हुए गेंद को हवा में ही लपक लिया। उनके हाथ भी रिवर्स कप थे। यह वाकई जादुई लम्हा था। स्टोक्स के इस कैच की इतना अविश्वसनीय था कि कई बार रीप्ले करने के बाद भी पूरी तरह यकीन नहीं हुआ कि आखिर यह कैच हुआ कैसे। इस कैच को सर्वश्रेष्ठ कैचों में शुमार किया जा सकता है। स्मिथ का दूसरी स्लिप में शानदार कैच क्रिकेट के मैदान पर आप स्मिथ को बाहर नहीं रख सकते। वह सब कुछ करते हैं। न्यू जीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान ने दूसरी स्लिप में शानदार कैच लपकते हुए कीवी कप्तान केन विलियमसन को पविलियन भेजा। गेंद तेजी से जा रही थी और स्मिथ ने उसे लपक लिया। उनका शरीर लगभग जमीन के समानंतर था। स्टीव स्मिथ ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है वह पहले से भी अधिक जुझारू नजर आ रहे हैं। खेल के हर आयाम में वह पूरा जोर लगाते दिखाई दे रहे हैं। सैल्यूट कैच जमैका की सेना में काम कर चुके शेल्डन कॉर्टल को उनके सैल्यूटिंग सेलिब्रेशन के लिए जाना जाता है। कॉर्टल विपक्षी टीम के बल्लेबाज को आउट करने के बाद इस तरह का सैल्यूट करते हैं। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्टीव स्मिथ ने ओशाने थॉमस की गेंद को फ्लिक किया। गेंद सिक्स के लिए जा रही थी तभी कॉर्टल ने शानदार कैच लपका। कॉर्टल ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से भी प्रभावित किया है। विंडीज के खिलाड़ी आमतौर पर नैचुरल ऐथलीट होते हैं और कॉर्टल भी अपवाद नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment