Thursday, February 10, 2022

इंग्लैंड में जन्मा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए करेगा डेब्यू, बेन मैकडरमोट भी प्लेइंग इलेवन में February 09, 2022 at 10:13PM

सिडनी: आस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से (SCG) पर होगी। नवंबर में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मुकाबला होगा। वहीं पूर्व मुख्य कोच (Justin Langer) के पद छोड़ने के बाद यह टीम का पहला मैच है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। सीरीज के पहले ही टीम में टी20 वर्ल्ड कप के हीरो और फाइनल के मैन ऑफ द मैच मिचेल मार्श को जगह नहीं मिली थी। वॉर्नर की जगह कप्तान आरोप फिंच के साथ पारी का आगाज करेंगे । मैकडरमोट ने हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग में 48 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए थे। उनके बल्ले से लगातार दो मैच में दो शतक निकले थे। मिशेल मार्श की जगह को जगह दी गई है, जो बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे जबकि मैथ्यू वेड विकेटकीपर होंगे। इंग्लैंड के लीड्स में जन्मे इंगलिस का यह ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच होगा। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह मिली थी, लेकिन किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। जस्टिन लैंगर के हटने के बाद एंड्रयू मैकडोनाल्ड टीम के अंतरिम कोच हैं। फिंच ने उन्हें स्थायी कोच बनाये जाने का समर्थन किया है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को, तीसरा अगले मंगलवार को और आखिरी दो मैच 18 तथा 20 फरवरी को खेले जाएंगे । पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: (कप्तान), बेन मैकडरमोट, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

No comments:

Post a Comment