Friday, January 14, 2022

दुनिया की सबसे रईस महिला ऐथलीट हैं नाओमी ओसाका, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय January 14, 2022 at 12:13AM

नई दिल्ली जापानी टेनिस सनसनी नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला ऐथलीट बन गई हैं। प्रतिष्ठित मैग्जीन फॉर्ब्स ने दुनिया के 13वीं रैंकिंग की प्लेयर की पिछले साल यानी 2021 की कमाई 57.3 मिलियन डॉलर आंकी है। पूर्व वर्ल्ड नंबर वन ने 55 मिलियन डॉलर विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप से मिले। 2.3 मिलियन डॉलर की कमाई प्राइज मनी से आई। याद हो कि नाओमी ने बीते साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया था। टॉप-10 में पांच टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका के बाद उनकी अमेरिकी प्रतिद्ंद्वि सेरेना विलियम्स का नाम आता है। जिन्होंने 45.9 मिलियन डॉलर कमाए। तीसरे नंबर पर सेरेना की ही छोटी बहन वीनस विलियम्स हैं, जिन्होंने 2021 में 11.3 मिलियन डॉलर की कमाई की। डब्ल्यूटीए फाइनल्स चैम्पियन गारबाइन मुगुरुजा 8.8 मिलियन डॉलर के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं जबकि विश्व की नंबर 1 एश्ले बार्टी आठवें स्थान पर रहीं। भारतीयों में सिर्फ सिंधु का नाम फोर्ब्स की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों में जिमनास्ट सिमोन बाइल्स (चौथे) और गोल्फर जिन यंग को और नेली कोर्डा (क्रमशः छठे और नौवें) शामिल हैं। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (सातवें) और बास्केटबॉल ऐस कैंडेस पार्कर (दसवें) ने भी सूची में जगह बनाई।

No comments:

Post a Comment