Friday, January 14, 2022

केकेआर के साथ जुड़े भारतीय टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण January 14, 2022 at 01:13AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं। आईपीएल के 15वें सीजन के लिए टीम ने उन्हें गेंदबाजी कोच बनाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हम भरत अरुण को हमारी टीम के साथ जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।' केकेआर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वैंकी मैसूर ने कहा, 'वह केकेआर से मजबूत सपॉर्ट स्टाफ के लिए बेशुमार अनुभव और विशेषज्ञता लेकर आएंगे। ' अरुण मध्यम तेज गति के गेंदबाज थे। उन्होंने 1986-87 के बीच भारत लिए दो टेस्ट और चार वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उन्हें कोचिंग का काफी लंबा अनुभव है। वह भारतीय टीम के साथ दो बार जुड़े। पहले 2014 से 2105 तक और इसके बाद 2017 से 2021 टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने तक। भारतीय टीम के साथ जुड़ने से पहले वह 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के साथ रहे। वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी टीम के साथ रहे। साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और बंगाल के साथ भी काम कर चुके हैं। अरुण ने इस पर कहा, 'मैं कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी कामयाब टीम का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं केकेआर की प्रशंसा करता हूं न सिर्फ इसलिए कि वह बहुत कामयाब टीम हैं बल्कि वह काफी प्रफेशनल तरीके से काम करती है।' भरत अरुण का आईपीएल से पहली बार नहीं जुड़े हैं। इससे पहले 2015 से 2017 के बीच वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ काम कर चुके हैं। वह टीम के बॉलिंग कोच रहे थे।

No comments:

Post a Comment