Wednesday, January 5, 2022

ऋषभ पंत पर हीरोपंती पड़ी भारी, पहले विरोधियों ने उकसाया फिर अपने ही 'टीममेट' ने फंसाया January 05, 2022 at 02:05AM

जोहानिसबर्ग आमतौर पर बचपन में मिलने वाले सारे क्रिकेट कोच बेहद सख्त स्वभाव के होते हैं। अपने इस रवैये से वह खिलाड़ियों में अनुशासन लाना चाहते हैं। ताकि बड़ा होकर वह बच्चा जब क्रिकेट के मैदान पर पहुंचे तो ऐसी कोई गलती न कर बैठे, जिससे उसका खुद का नुकसान हो। मगर ऋषभ पंत बचपन के इस सबक को भूल गए तभी तो ओवर एग्रेसिव होकर बिना खाता खोले चलते बने। जोश में खोया होश दरअसल, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो साउथ अफ्रीकी टीम ने उन्हें घेर लिया। शॉर्ट लेग पर खड़े रासी वान डर डुसां स्लेज करने लगे। कल की बात याद दिलाकर उकसाने लगे। ध्यान भटकाने लगे। क्रीज पर चंद मिनट पहले ही आए ऋषभ पंत इन बातों को इग्नोर करना छोड़कर बहस में कूद पड़े। फिल्डर को जवाब देने लगे और यही गलती कर बैठे। तभी भारत को लगे थे लगातार झटके मामला भारत की दूसरी पारी का है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों अर्धशतक जमाकर आउट हो चुके थे। भारत मैच में अहम लीड की ओर था। चार विकेट गिरने के बाद हनुमा विहारी का साथ देने ऋषभ पंत क्रीज पर पहुंचे। साउथ अफ्रीकी टीम ने दबाव बनाना शुरू किया। दो स्लिप के साथ शॉर्ट लेग पर भी एक खिलाड़ी लगा दिया। पुजारा-रहाणे को आउट कर चुके रबाडा के हौसले सातवें आसमां पर थे। शुरुआती दो गेंदों को तो ऋषभ पंत छू भी नहीं सके। ऐसे जाल में फंसे ऋषभ पंत तभी शॉर्ट लेग पर खड़े रासी वान डर डुसां ने ऋषभ पंत पर कमेंट किया। जवाब में पंत ने डुसेन को मुंह बंद रखने को कह दिया। पूरी बातचीत के बाद ऋषभ पंत इतने अटैकिंग हो गए कि अपनी तीसरी ही बॉल पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। कदमों का इस्तेमाल करते हुए क्रीज से निकले और बोलर के सिर के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश में बुरी तरह चूके। गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समां गई। इस तरह ऋषभ पंत को आईपीएल के उनके टीममेट कागिसो रबाडा ने शून्य पर ही समेट दिया। दूसरे दिन क्या हुआ था? मैच के दूसरे दिन यानी मंगलवार को लंच के समय रासी वान डर डुसां आउट हुए थे, जिन्होंने 17 गेंद में मात्र एक रन बनाया था। डुसां बिना रुके मैदान के बाहर की ओर चल दिए और इस बीच लंच का ऐलान भी कर दिया गया। हालांकि, लंच के समय इस कैच का वीडियो फुटेज चेक किया जा रहा था कि कैच सफाई से लपका गया है या नहीं। दरअसल, रिप्ले में सामने की फुटेज में विकेट के पीछे ऋषभ पंत का यह कैच जमीन को छूता नजर आ रहा था। हालांकि, साइड से देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद लपक ली गई है।

No comments:

Post a Comment