Thursday, January 13, 2022

कोहली की 'विराट' पारी देख गदगद डिविलियर्स, RCB के 'यार' की तारीफ में पढ़े कसीदे January 13, 2022 at 12:46AM

केपटाउनसाउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की यारी किसी से छिपी नहीं है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक टीम के लिए लंबे समय तक खेले। उनका दोस्ताना जग जाहिर है। वे अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते देखे जा सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद जब विराट दूसरी पारी में भी मैदान पर डट गए तो एबी डिविलियर्स अपने यार की तारीफ करने से नहीं रोक सके। उन्होंने सीरीज का रोमांचक पल बताते हुए कहा कि विराट कोहली महत्वपूर्ण हैं। डिविलियर्स ने ट्वीट में लिखा- यहां एक शानदार सीरीज का शानदार चरमोत्कर्ष है। देखने में प्यारा...। कोहली महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगभग एक ही अंदाज में हर मैच में आउट हो रहे थे। उन्होंने इस बीच केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 201 गेंदों 12 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 79 रन की जबरदस्त पारी खेली। न्यूलैंड्स में बुधवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन तक साउथ अफ्रीका को 210 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 17 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज विराट कोहली ने तीसरे दिन भी मोर्चा संभाले रखा और लंच तक धैर्य पूर्वक बैटिंग करते हुए 127 गेंदों में नाबाद 28 रन बना लिए हैं, जबकि ऋषभ पंत (51*) उनका साथ दे रहे हैं। भारत की बढ़त अब 143 रनों की हो गई है।

No comments:

Post a Comment