Thursday, January 13, 2022

टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा अजब संयोग, एक टीम के सभी 20 बल्लेबाज हुए कैच आउट January 13, 2022 at 04:33AM

केपटाउन साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय टीम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दोनों पारियों में भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि जब दोनों पारियों में एक टीम सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए हों। क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार यह रिकॉर्ड बना है। टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले पांच बार ऐसा हुआ है जब 19 विकेट कैच आउट हुए हों। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1982/83 में ब्रिसबेन में, 2009/10 में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010/11 में साउथ अफ्रीका बनाम भारत, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में 2013/14 और साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड केपटाउन में 2019/20 में टीमों के 19 विकेट कैच आउट हुए थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे। भारत की उस पारी में कागिसो रबाडा ने चार विकेट लिए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 210 रन पर सिमट गई थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने दूसरी पारी में ऋषभ पंत की सेंचुरी की मदद से 198 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की ओर से सेंचुरी के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में यह पारी में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाबाद 103 रन की पारी के बावजूद भारत ने 1998/99 में 203 रन बनाए थे। केपटाउन की विकेट पर रन बनाना आसान नहीं लग रहा है। भारत की ओर से भी ऋषभ पंत के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 29 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया।

No comments:

Post a Comment