Tuesday, December 21, 2021

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने चुनी 2021 की बेस्ट T20 टीम, कोहली -रोहित को नहीं दी जगह December 20, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दो बड़े नाम हैं। दोनों टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। रोहित हाल में क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 3000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे जबकि विराट के नाम 95 मैचों में 3227 रन दर्ज हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व (Danish Kaneria) की राय अलग है। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर साल 2021 की बेस्ट टी20 XI टीम का ऐलान किया है जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह तो दी है लेकिन इनमें कोहली और रोहित का नाम शामिल नहीं है। दानिश ने जो टीम चुनी है उसमें मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। आजम को कप्तान भी बनाया है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) को उतारा है वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: मिचेल मार्श और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को मौका दिया है। कोहली और रोहित पर बटलर को तरजीह देने को लेकर कनेरिया ने कहा, ' लोग कहेंगे कि तीसरे नंबर पर रोहित, केएल राहुल या विराट कोहली को उतारना चाहिए लेकिन मेरा ओपिनियन अलग है। मैं बटलर को रखना चाहूंगा। वह (बटलर) इस नंबर पर शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप में शतक भी लगाया था। इसलिए इस स्थान के वह हकदार हैं। कनेरियर ने जिन 3 भारतीयों को अपनी टीम में रखा है उसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं। उन्होंने रिषभ पंत को बतौर 12वां खिलाड़ी चुना है। अश्विन को उप कप्तान भी नियुक्त किया है। भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उनकी इकॉनोमी 5.25 रही। पेस डिपार्टमेंट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट को बुमराह के साथ रखा है। अन्य स्पिनर्स में एडम जांपा को भी जगह दी है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 7 मैचों में 13 विकेट निकाले थे। कनेरिया की साल 2021 की बेस्ट इलेवन टी20 (Danish Kaneria’s T20I Team of 2021) टीम इस प्रकार है : बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मिचेल मार्श, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, एडम जांपा, रिषभ पंत (12वां खिलाड़ी)।

No comments:

Post a Comment