Tuesday, December 21, 2021

LIVE India Vs Japan: शर्मनाक हार की ओर भारत, सेमीफाइनल में जापान 5-2 से आगे December 21, 2021 at 02:20AM

ढाका गत चैंपियन और ओलिंपिक्स ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम और जापान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। धीमी शुरुआत के बाद शानदार वापसी करने वाली भारतीय टीम ने रविवार को अपने आखिरी राउंड रोबिन मुकाबले में जापान को ही 6-0 से पीटा था। बावजूद इसके, वह एशियन गेम्स की मौजूदा गोल्ड मेडलिस्ट टीम को हल्के में नहीं लेगा। भारत ने पहला गोल दागा, जापान अब भी आगे दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई कर दी। दिलप्रीत सिंह ने फिल्ड गोल करके भारत का खाता खोला। भारत 1- जापान-2 पांच मिनट में जापान को छह पेनल्टी कॉर्नर ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम का डिफेंस बेहद साधारण लग रहा है। जापान ने पांच मिनट के भीतर 2-0 की लीड बना ली। लगातार पेनल्टी कॉर्नर भी मिल रहे हैं। पांच मिनट में छह पेनल्टी कॉर्नर और एक स्ट्रोक। शुरुआती मिनट में ही पिछड़ा भारत मैच शुरू होते ही जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, उसी प्रयास में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भी आ गया। मगर तभी अंपायर ने पेनल्टी स्ट्रोक का इशारा किया। इस सुनहरे मौके को जापान ने दोनों हाथों से भुनाया। भारत के खिलाफ जापान को शुरुआती बढ़त। भारत का पलड़ा भारी हालांकि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद उसका पलड़ा भारी लग रहा है। लीग मैच में भारत ने जापान को हर विभाग में बौना साबित कर दिया और सेमीफाइनल में भी वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना साउथ कोरिया से होगा। भारतीय हेड कोच बोले हम जीतेंगे ग्राहम रीड ने कहा कि, 'हमने जापान को रविवार को 6-0 से हराया, लेकिन आखिरी क्वॉर्टर में उन्हें दिए मौके बचाए नहीं होते तो यह अंतर 4-2 या 3-2 भी हो सकता था। जापान एशियाई चैंपियन रह चुका है और हम उसे कतई हलके में नहीं ले सकते।

No comments:

Post a Comment