Monday, December 13, 2021

टिम साउदी को पीछे छोड़ डेविड वॉर्नर ने जीता प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड December 13, 2021 at 01:39AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को आईसीसी की ओर से बड़ा सम्मान मिला है। वॉर्नर को नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। महिलाओं में यह सम्मान वेस्टइंडीज की (Healy Mathews) को मिला है। वॉर्नर को पाकिस्तानी ओपनर आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) से कड़ी टक्कर मिली। दूसरी ओर मैथ्यूज को वनडे में ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से यह सम्मान मिला। मैथ्यूज ने पाकिस्तान की लेफ्ट आर्म स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर को पीछे छोड़ा। वॉर्नर को पहली बार इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। उन्होंने हाल में यूएई में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके बल्ले से 49 रन निकले थे। वॉर्नर ने सुपर 12 चरण में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ये है '' अवॉर्ड यह अवॉर्ड इस साल यानी जनवरी 2021 से शुरू किया गया। आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को दिया जाने वाला मासिक पुरस्कार है। यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने किसी विशेष महीने में इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वॉर्नर ने इस अवधि में कुल 209 रन बनाए बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने तय समय में 4 मैचों में 69.66 की औसत से कुल 209 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.44 का रहा था। वॉर्नर इस समय एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment