Monday, December 13, 2021

पूर्व क्रिकेटर ने चुनी 2021 की बेस्ट टेस्ट टीम, रोहित हैं पर कोहली को नहीं दी जगह December 13, 2021 at 01:14AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने 2021 वर्ष की अपनी टेस्ट टीम चुनी है। उन्होंने इस टीम में वनडे और टी-20 टीम के नवनियुक्त कप्तान सहित 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन टेस्ट टीम के कप्तान को जगह नहीं दी है। विराट कोहली फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2021 सीजन भी उनके लिए बहुत खास नहीं गया है। आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए सबसे अधिक 906 रन बनाने वाले रोहित शर्मा और श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे दिमुथ करुणरत्ने (902 रन) को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है, जबकि कैलेंडर इयर में सबसे अधिक 1544 रन बनाने वाले इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट को तीसरे नंबर पर रखा है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के वर्ल्ड चैंपियनशिप विनर कप्तान केन विलियमसन हैं। पाकिस्तान के फवाद आलम छठे नंबर पर हैं तो विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत हैं। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 706 रन बनाए। वह 2021 में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी रहे। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप विनिंग गेंदबाज काइल जैमिसन और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को रखा है। टीम में स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को रखा है। अश्विन ने 2021 में सबसे अधिक 52 विकेट झटके थे, जबकि अफरीदी के नाम 47 विकेट रहे। अक्षर पटेल ने सिर्फ 5 मैचों में 36 विकेट झटकने का कमाल किया है। टीम रोहित शर्मा, दिमुथ करुणरत्ने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), काइल जैमिसन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जेम्स एंडरसन और शाहीन शाह अफरीदी।

No comments:

Post a Comment