Saturday, December 11, 2021

धवन को क्यों आ रही बेटे जोरावर की याद, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात December 11, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए टीम इंडिया के अनुभवी (Shikhar Dhawan ) को इनदिनों बेटे जोरावर की याद आ रही है। धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोरावर (Zoravar Dhawan) से वीडियो कॉल पर बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें पिता और पुत्र का हेयरकट एक जैसा दिखाई दे रहा है। इस समय (Vijay Hazare Trophy) में दिल्ली की ओर से खेल रहे धवन ने रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ फोटो का कैप्शन लिखा, ' जैसा पिता, वैसा बेटा। मुझे आपकी बहुत याद आ रही है मेरे बच्चे।' बाएं हाथ के बेटे जोरावर के बेहद करीब हैं। वह समय समय पर बेटे के साथ अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं। शिखर का हाल में पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया था। दोनों ने साल 2021 में शादी की थी और 2015 में जोरावर का जन्म हुआ था। शादी टूटने के बाद जोरावर अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में है। शिखर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच इस वर्ष जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। श्रीलंका में उन्होंने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी की थी। उस समय भारत की मेन टीम इंग्लैंड में मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी। श्रीलंका में वनडे सीरीज में 128 रन जुटाए थे धवन ने श्रीलंका में वनडे सीरीज में कुल 128 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 86 रन की पारी भी शामिल थी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में धवन के बल्ले से सिर्फ 86 रन ही निकले थे। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में 207 रन बनाए थे आईपीएल 2021 (IPL in UAE 2021) के यूएई लेग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से धवन ने 8 पारियों में 207 रन जुटाए थे। इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2021 और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से दरकिनार कर दिया गया। विजय हजारे ट्रॉफी में की वापसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से नजरअंदाज करने के बाद धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की। हालांकि इस घरेलू वनडे ट्रॉफी में शिखर के शुरुआती 3 मैचों में बल्ला अब तक खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए हैं। झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में धवन शून्य पर आउट हो गए थे। हैदराबाद के खिलाफ भी दिल्ली के इस बल्लेबाज का बल्ला कमाल नहीं कर सका और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। शनिवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

No comments:

Post a Comment