Saturday, December 11, 2021

शतकों की हैटट्रिक जड़ CSK के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ठोका दावा, धवन के लिए खतरे की घंटी December 11, 2021 at 01:56AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शतकों की हैट्रिक जड़ आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। 24 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज ने शनिवार को राजकोट के माधव राव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड पर केरल के खिलाफ बेजोड़ बैटिंग करते हुए 129 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली। महाराष्ट्र (Maharashtra vs Kerala) की ओर से इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेल रहे रुतुराज की यह लगातार तीसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 143 गेंद पर नाबाद 154 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाए थे। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के खिलाफ भी उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया भारतीय टीम इस महीने साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) का दौरा करने वाली है जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना अभी बाकी है। ऐसे में रुतुराज जो फॉर्म दिखा रहे हैं उसे सेलेक्टर्स के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैपधारी रहे रुतुराज रुतुराज ने इस साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे रुतुराज ने केरल के खिलाफ राहुल त्रिपाठी (99) के साथ मिलकर टीम को 8 विकेट पर 291 रनों तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बहुत अधिक देर तक केरल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। गायकवाड़ को विश्वेश्वर सुरेश की गेंद पर संजू सैमसन ने स्टंप आउट किया। राहुल ने 108 गेंदों में 11 चौके की मदद से 99 रन की पारी खेली। रुतुराज आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया। दूसरी ओर टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए राह मुश्किल होती जा रही है। धवन भी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) के जरिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से किए गए नजरअंदाज टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से नजरअंदाज करने के बाद धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है। हालांकि इस घरेलू वनडे ट्रॉफी में शिखर के शुरुआती 3 मैचों में बल्ला अब तक खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए हैं। झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में धवन शून्य पर आउट हो गए थे। हैदराबाद के खिलाफ भी दिल्ली के इस बल्लेबाज का बल्ला कमाल नहीं कर सका और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। शनिवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिरी इंटरनैशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था शिखर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच इस वर्ष जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। श्रीलंका में उन्होंने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी की थी। उस समय भारत की मेन टीम इंग्लैंड में मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी। श्रीलंका में वनडे सीरीज में 128 रन जुटाए थे धवन ने श्रीलंका में वनडे सीरीज में कुल 128 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 86 रन की पारी भी शामिल थी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में धवन के बल्ले से सिर्फ 86 रन ही निकले थे।

No comments:

Post a Comment