Saturday, December 11, 2021

कोहली का फोन स्विच ऑफ है... बचपन के कोच ने गांगुली के बयान पर जताई हैरानी December 10, 2021 at 11:58PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने से वनडे टीम की कप्तानी लेकर बताया था उन्होंने और मुख्य चयनकर्ता ने विराट कोहली से बात भी की थी। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली को सीमित ओवरों में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया। उनका कहना था कि बोर्ड और सिलेक्टर्स ने मिलकर रोहित शर्मा को सीमित ओवरों को कप्तान बनाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने कोहली से बात की थी। गांगुली के इस बयान पर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हैरानी जताई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चयनकर्ताओं को अपने रुख पर कोहली के साथ स्पष्ट होना चाहिए था जब उन्होंने टी 20 टीम से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। खेलनीती पॉडकास्ट में राजकुमार शर्मा ने कहा, 'मैंने उनसे (विराट कोहली) अभी तक बात नहीं की है। उसका फोन किसी कारण से स्विच ऑफ है। लेकिन जहां तक मेरी राय है, उन्होंने विशेष रूप से टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और चयनकर्ताओं को उन्हें सीधे सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों से हटने के लिए कहना चाहिए था, या बिल्कुल भी कदम नहीं उठाना चाहिए था। शर्मा ने कप्तानी में बदलाव पर सौरभ गांगुली की हालिया टिप्पणियों पर आश्चर्य व्यक्त किया। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से टी20 कप्तान के रूप में पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। राजकुमार ने इस बयान पर कहा, 'मैंने हाल ही में सौरभ गांगुली की टिप्पणियों को पढ़ा कि उन्होंने कोहली को टी 20 कप्तानी (विश्व कप से पहले) से हटने के लिए नहीं कहा था। मुझे ऐसा कुछ याद नहीं है। यह बयान मेरे लिए हैरान करने वाला था। चारों ओर अलग-अलग बयान घूम रहे हैं।' शर्मा ने आगे चयन समिति से निर्णय लेने की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता रखने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा, 'चयन समिति निर्णय के पीछे कोई कारण नहीं बताती है। हमें नहीं पता कि प्रबंधन या बीसीसीआई या चयनकर्ता क्या चाहते हैं। कोई स्पष्टीकरण नहीं है, कोई पारदर्शिता नहीं है।' BCCI अध्यक्ष ने रोहित शर्मा को लेकर कहा था, 'हमें रोहित शर्मा की कप्तानी की काबिलियत में पूरा भरोसा है। और विराट टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। बीसीसीआई को इस बात का पूरा यकीन है कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। हम विराट कोहली का सीमित ओवरों में बतौर कप्तान योगदान के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।' रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

No comments:

Post a Comment