Monday, December 6, 2021

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी, यहां देखें कब और कहां खेले जाएंगे मैच December 06, 2021 at 06:19AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका () का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज की अपडेट शेड्यूल जारी की। भारत को पहले इस दौरे पर टी20 सीरीज भी खेलनी थी लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने के बाद इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा दौरे को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया। सीएसके की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन 26 दिसंबर से होगा जो पहले 17 दिसंबर से होना था। सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2022 तक खेला जाएगा वहीं तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच आयोजित होगा। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आयोजन 19 से 23 जनवरी के बीच होगा। सीरीज के पहले दो वनडे पार्ल में जबकि तीसरा और आखिरी वनडे केपटाउम में खेला जाएगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है :- पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर , सेंचुरियन, समय-1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) दूसरा टेस्ट- 03-07 जनवरी, जोहानिसबर्ग, समय-1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तीसरा टेस्ट- 11-15 जनवरी, केपटाउन, समय-2.00 बजे (भारतीय समयानुसार) भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का कार्यक्रम पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल, समय-2.00 बजे दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल, समय-2.00 बजे तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केपटाउन, समय-2.00 बजे रोहित को बनाया जा सकता है उप कप्तान टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और पुजारा की जगह बनी रहेगी लेकिन इस प्रारूप में रोहित को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। खराब लय में चल रहे रहाणे के लिए हालांकि अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के शानदार लय में होने के साथ सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहारी जैसे मध्यक्रम के विकल्प के होते हुए अनुभवी रहाणे के लिए अंतिम एकादश में जगह हासिल करना आसान नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment