Monday, December 6, 2021

ये कैसी फील्डिंग... गेंदबाज ने स्पाइक के जरिए गेंद को पहुंचाई बाउंड्री के पार, कॉमेंटेटर भी रह गया हैरान December 06, 2021 at 04:19AM

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर आपने बेहतरीन फील्डिंग देखी होगी। जब कोई फील्डर हवा में डाइव लगाकर कैच लपकता है तो उसकी तुलना दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक दिग्गज जोंटी रोड्स से होती है। लेकिन इस फील्डर्स की फील्डिंग को देख आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस समय () का आयोजन हो रहा है। के एक मुकाबले में बल्लेबाज ने तेज शॉट लगाया। ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चौके के लिए जा रही है। लेकिन बाउंड्री से कुछ मीटर पहले ही वह रूक गई। गेंद के पीछे फील्डर को भागते हुए देखा गया लेकिन यह क्या? गेंद उठाने के लिए जैसे ही फील्डर ने झुकने की कोशिश तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसका पैर गेंद पर जा लगा जिससे पलक झपकते ही बॉल चार रन के लिए सीमा रेखा से बाहर चली गई। इसे वाकये को देख कॉमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर को भी यकीन नहीं हुआ। कुछ दिन पहले इस सीरीज में एक मैच के दौरान बेहतरीन कैच के लिए फील्डर की जमकर तारीफ की गई थी। दरअसल फील्डर ने बाउंड्री के नजदीक जिस तरह से एक हाथ से कैच लपका था उसपर किसी को यकीन नहीं हुआ। गेंदबाज ने लेग स्पिन गेंद फेंकी। बल्लेबाज ने आगे बढ़कर गेंद को मिड-विकेट पर खेला। हालांकि गेंद उसके बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई थी लेकिन फिर भी वह आसानी से बाउंड्री पर दौड़ रहे दो फील्डर्स के बीच से जा रही थी। तभी एक खिलाड़ी ने अपने दाएं ओर दौड़ते हुए गेंद को हवा से झपट लिया। गेंद बाउंड्री क्रॉस कर चुकी थी लेकिन फील्डर बाउंड्री लाइन के भीतर ही था। उसने गेंद को ऐसे पकड़ लिया जैसे कोई जादूगर किसी चीज को हवा में से निकाल लाता है।

No comments:

Post a Comment