Monday, December 6, 2021

इंडिया की जीत से ज्यादा आपके चर्चे हैं... सहवाग ने एजाज पटेल के ट्वीट पर किया रिएक्ट December 06, 2021 at 05:21AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने न्यूजीलैंड के (Ajaz Patel) को नेट बोलिंग वाले वाकये पर शानदार जवाब दिया है। एजाज ने मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर जिम लेकर और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज की इस करिश्माई प्रदर्शन को देख सहवाग ने उन्हें बधाई दी थी। सहवाग ने अपने ट्वीट में कहा था, 'एक पारी में सभी 10 विकेट लेना टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल चीज है। यह दिन आपको अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा। मुंबई में पैदा होकर यहीं आपने इतिहास बना दिया है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई।' सहवाग के इस ट्वीट को देख एजाज ने वीरू को एक पुराना किस्सा याद दिलाया। एजाज ने ट्वीट किया, 'धन्‍यवाद वीरेंद्र सहवाग, मुझे आज भी वह मजेदार किस्‍सा याद है, जब आपने ईडन पार्क में मेरी गेंदों को ग्राउंड के बाहर पहुंचा दिया था। उस समय मैं नेट बोलर हुआ करता था।' एजाज ने मुंबई टेस्ट में कुल 14 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी के 10 और दूसरी पारी के 4 विकेट शामिल थे। हालांकि इस टेस्ट मैच में कीवी टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से रौंदकर अपनी बड़ी जीत दर्ज की। एजाज ने जब सहवाग को ईडन पार्क वाले वाकये को याद दिलाया तो 'मुल्तान के सुल्तान' भला क्यों चुप बैठते। नजफगढ़ के नवाब ने एजाज को मैच के बाद यानी सोमवार को फिर ट्वीट किया, ' वक्‍त की आदत है वो बदलता जरूर है। आपने मुंबई में जिस कीर्तिमान को बनाया है वो असाधारण है। यही वजह है कि भारत की जीत से ज्‍यादा आपके चर्चे हैं। मैं आशा करता हूं कि भविष्‍य में आप अधिक से अधिक सफलता अर्जित करें।' भारत से न्यूजीलैंड में बसने के बाद ऐजाज पटेल को क्रिकेट से लगाव हो गया पर तेज गेंदबाजी को छोड़ स्पिन गेंदबाजी करने से उनके लिए खेल के शीर्ष स्तर में प्रवेश का रास्ता तैयार हुआ। न्यूजीलैंड में बसना और स्पिन गेंदबाजी करना दोनों ही ऐजाज के लिए कारगर रहे और वह टेस्ट क्रिकेट के 144 साल लंबे इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।

No comments:

Post a Comment