Friday, December 3, 2021

वीडियो: हवा में जादूगर की तरह पकड़ी गेंद, कॉमेंटेटर ने कहा- 'यह तो कैच ऑफ द मिलेनियम है' December 03, 2021 at 07:24AM

नई दिल्ली आपने क्रिकेट के मैदान पर कमाल के कैच देखे होंगे। एक से बढ़कर एक। इनर फील्ड से लेकर बाउंड्री तक। फील्डर्स ऐसे-ऐसे कैच लपकते हैं कि जिन्हें देखकर हैरानी होती है। लेकिन इस कैच को देखकर आपको वाकई पहली बार में अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। इस कैच में न तो फील्डर ने बाउंड्री पर कमाल की डाइव लगाई है। न ही वह बाउंड्री के पार जाकर उछला और फिर मैदान में आकर कैच किया। न ही उसने हवा में छलांग लगाई। लेकिन कैच ऐसा कि कॉमेंट्री करने वालों को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। के इस मुकाबले में बल्लेबाज ने शॉट लगाने के बाद यही सोचा होगा कि गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही है और शायद वहां खडे़ फील्डर्स को भी ऐसा ही लगा होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। गेंदबाज ने लेग स्पिन गेंद फेंकी। बल्लेबाज ने आगे बढ़कर गेंद को मिड-विकेट पर खेला। हालांकि गेंद उसके बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई थी लेकिन फिर भी वह आसानी से बाउंड्री पर दौड़ रहे दो फील्डर्स के बीच से जा रही थी। तभी एक खिलाड़ी ने अपने दाएं ओर दौड़ते हुए गेंद को हवा से झपट लिया। गेंद बाउंड्री क्रॉस कर चुकी थी लेकिन फील्डर बाउंड्री लाइन के भीतर ही था। उसने गेंद को ऐसे पकड़ लिया जैसे कोई जादूगर किसी चीज को हवा में से निकाल लाता है। फील्डर के भागने की रफ्तार ही बहुत तेज नहीं थी। लेकिन उसके रिफ्लैक्स ऐसे थे कि कॉमेंटेटर इसे कैच ऑफ द मिलेनियम कहने लगे। आप भी इस कैच को देखकर हैरान रह जाएंगे।

No comments:

Post a Comment