Friday, December 3, 2021

एजाज पटेल: बचपन में छोड़ा देश, बदला भेष और जुबान, अब भारतीय खेमे में लाया तूफान December 03, 2021 at 07:08PM

मुंबई न्यूजीलैंड के लेग (Ajaz Patel) की फिरकी का जादू मुंबई टेस्ट में सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत (IND v NZ 2nd Test) के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में एजाज ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदों से भारत के एक के बाद एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 33 वर्षीय भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने पहली पारी में 6 विकेट झटक लिए हैं। इसके साथ ही एजाज टेस्ट क्रिकेट में एशिया में सबसे अधिक बार 5 विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान पेसर टिम साउदी (Tim Southee) की बराबरी की। एजाज का टेस्ट में यह तीसरा 5 विकेट हॉल है। टिम साउदी के नाम भी एशिया में 13 टेस्ट में 3 बार पांच विकेट हॉल है। एजाज अपना 7वां टेस्ट खेल रहे हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori ) पहले नंबर पर हैं। विटोरी ने 21 टेस्ट में 8 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किए हैं वहीं सर रिचर्ड हेडली ने 13 टेस्ट में 5 बार किसी एक टेस्ट पारी में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। 8 साल की उम्र में न्यूजीलैंड में जा बसे एजाज का जन्म 1988 में मुंबई में हुआ था। पटेल का परिवार 1996 में न्यूजीलैंड जाकर बस गया। एजाज अपने जन्म स्थान मुंबई में टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे एजाज एजाज भारत में टेस्ट में बातैर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 33 साल 43 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इस लिस्ट इकबाल कासिम पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 33 साल 219 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। कोहली, पुजारा सहित इन दिग्गजों को किया आउट एजाज ने पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन की राह दिखाई। कोहली, पुजारा और अश्विन तो खाता भी नहीं खोल सके।

No comments:

Post a Comment